मोदी सरकार कायर है किसी के साथ न्याय नहीं कर सकती : राहुल गांधी
नई दिल्ली 02 दिसम्बर । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्यसभा के उच्च सदन के 12 सदस्यों के निलंबन के खिलाफ गुरुवार को संसद परिसर में लगातार तीसरे दिन धरना दिया। और कहा कि मोदी सरकार कायर है इसलिए वह किसी के साथ न्याय नहीं कर सकती क। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार संसद में विपक्ष के सवालों से डरती है, इसलिए वह किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने से बचती है।
ये भी देखें:संसद में AMU, JMI और JNU को खोलने की मांग
कृषि क़ानूनों को वापस लेने पर बहस से बचने के लिए ऊपरी सदन में विपक्ष के 12 सदस्य निलंबित किया ताके संसद को काम नहीं करने दिया जाए।
संसद में बहस से बचने का सरकार पर आरोप लगाते हुए, श्री गांधी ने ट्वीट किया: “सवालों का डर, सच्चाई का डर, मनोबल का डर … जो सरकार डरती है वह केवल अन्याय करती है।”
राहुल गांधी जो संसद परिसर में राष्ट्रपिता की प्रतिमा के सामने धरने का नेतृत्व कर रहे थे।
ये भी देखें:उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में ‘ग़रीबी’ की चर्चा क्यों नहीं हो रही
उनके साथ लोकसभा में कांग्रेस नेता, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, के सुरेश और कई अन्य पार्टी सांसद थे। ये सभी सांसद तख्तियां लिए हुए थे और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।