नई दिल्ली:कोरोना महामारी ने एक तरफ जहां लोगों को परेशानी में डाल दिया है बेरोज़गारी बढ़ गई है हर व्यक्ति परेशान है वहीं दूसरी तरफ़ कोरोना महामारी के बाद देश के लगभग सभी विश्वविद्यालय बन्द हैं ।
संसद में आज अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया को खोलने की मांग की है। साथ ही कुंवर दानिश अली ने जेल में बंद जामिया छात्रों और जेएनयू छात्रों के रिहाई की भी मांग की ।
ये भी पढ़ें:अगर अरविंद केजरीवाल में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो तुंरत इस्तीफा दें
कुँवर दानिश अली ने शून्यकाल के दौरान जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये। उन्होंने सरकार से किसानों के लिए MSP पर क़ानून बनाने की मांग की तथा कोविड-19 महामारी के चलते बंद पड़े विश्वविद्यालयों को खोलने की मांग की।
उन्होंने कहा के आज देश में स्कूल और सारे ऑफिस खुल चुके हैं लेकिन जहाँ पर देश का भविष्य तय होता है, जहाँ पर ओपन स्पेस होता है वो विश्वविद्यालय अभी तक बंद हैं। ख़ासकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया, JNU, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जहाँ के छात्रों ने इस देश को रौशनी दिखाई थी जिसके कई छात्र आज भी जेलों में बंद हैं। उन को UAPA जैसे क़ानूनों का दुरुपयोग कर जेलों में बंद कर दिया गया है।
उन्होने कहा कि उन छात्रों को फ़ौरन रिहा किया जाये और इन यूनिवर्सिटियों को अविलम्ब खोला जाये ताकि देश के भविष्य पर अंधकार और अनिश्चितता के बादल छँट सकें।
ये भी देखें:उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में ‘ग़रीबी’ की चर्चा क्यों नहीं हो रही?
बता दें कि कोरोना महामारी से ले कर अब तक जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया एवं दूसरे विश्विद्यालय बन्द हैं जबकि सारे कार्यालय खुल चुके हैं हर विभाग मैं पुरी क्षमता के साथ काम हो रहा है।ज़्यादा तर सूबों मैं स्कूल भी खुल चुके हैं लेकिन विश्यविद्यालय को ना खोलने की किया वजह है।