पारिवारिक राजनीतिक दल लोकतंत्र के लिए खतरा : मोदी
नई दिल्ली, 26 नवंबर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को परिवार आधारित राजनीतिक दलों को लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का सम्मान युवाओं को भटकने के लिए प्रेरित करता है।संविधान दिवस के अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए। यहां संसद भवन के सेंट्रल हॉल में श्री मोदी ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक भारत के हर हिस्से में परिवार आधारित राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। इसके लिए देश की जनता को जगाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:सपा सरकार बनने पर जान गंवाने वाले किसानों को मिलेंगे 25 लाख रुपये : अखिलेश यादव
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एक ही परिवार के कई सदस्यों के राजनीति में शामिल होने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह योग्यता के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पारिवारिक राजनीतिक दलों ने अपनी लोकतांत्रिक भूमिका खो दी है, इसलिए उनसे लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
परिवार आधारित राजनीतिक दल पीढ़ी दर पीढ़ी चलते हैं और लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकते। ऐसे राजनीतिक दल लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे राजनीतिक दल बेहद चिंता का विषय हैं।
ये भी पढ़ें:*‘की मेरे क़त्ल के बाद उस ने जफ़ा से तौबा’*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को परिवार आधारित राजनीतिक दलों को लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का सम्मान युवाओं को भटकने के लिए प्रेरित करता है।संविधान दिवस के अवसर पर एक समारोह को संबोधित करते हुए। यहां संसद भवन के सेंट्रल हॉल में श्री मोदी ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक भारत के हर हिस्से में परिवार आधारित राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। इसके लिए देश की जनता को जगाने की जरूरत है।