पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती एक बार फिर नजरबंद
श्रीनगर 23 नवंबर ।पी डी पी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को मंगलवार को एक बार फिर नजरबंद कर दिया गया। घर से बाहर नहीं निकलने दिया।हालांकि, महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी पर पीडीपी प्रवक्ता सैयद सोहेल बुखारी ने ट्वीट कर कहा, मिलने जा रहा था लेकिन मिलने नहीं दिया गया।
ये भी पढ़ें:साफ छवि और जनता के बीच रहने वालों को ही टिकट मिलेगी
ज्ञात हो कि महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ रविवार को यहां राजभवन के बाहर हैदरपुरा मुठभेड़ में नागरिकों की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से माफी की मांग की।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन यहां के राजनीतिक दल मजिस्ट्रेट की बजाय न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:पूरे देश मे लगभग 1000 सीएनजी के प्लांट लगाएगी नेक्सजेंन
नेशनल कांफ्रेंस के संरक्षक और सांसद डा. फारूक अब्दुल्ला ने कल संवाददाताओं से कहा कि हैदरपुरा मुठभेड़ के बारे में वास्तविक तथ्य न्यायिक जांच से ही सामने आ सकते हैं।
बता दें कि पी डी पी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को मंगलवार को एक बार फिर नजरबंद कर दिया गया। घर से बाहर नहीं निकलने दिया।हालांकि, महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी पर पीडीपी प्रवक्ता सैयद सोहेल बुखारी ने ट्वीट कर कहा, मिलने जा रहा था लेकिन मिलने नहीं दिया गया।