राहुल ने पूछा जनधन खाते का पैसा कौन खा रहा है?
नई दिल्ली 22 नवंबर । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जन धन खाते में ‘रुपये’ और ‘यूपीआई’ लेनदेन के बदले आम जनता से 254 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए सरकार की आलोचना की है। इस पैसे का उपभोग कौन कर रहा है और इसे करना चाहिए गांधी जी ने इसे जनधन खातों की लूट मानकर इस पैसे को लूटने वालों के नाम उजागर करने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया कि जिन्न कौन है? जन धन खाता खा रहा है।
ये भी देखें:दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार की जरुरत-पीयूष गोयल
उन्होंने आईआईटी मुंबई द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक समाचार भी पोस्ट किया जिसमें कहा गया था कि “एसबीआई ने खाताधारकों से 164 करोड़ रुपये एकत्र किए गए धन को वापस नहीं किया।
” रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बैंक ने कुल 254 करोड़ रुपये से अधिक का शुल्क एकत्र किया। UPI के बदले में और प्रत्येक खाताधारक से 17.17 रुपये शुल्क के रूप में लिया जाता था।
ये भी देखें:बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ‘वीर चक्र’ से सम्मानित हुए
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जन धन खाते में ‘रुपये’ और ‘यूपीआई’ लेनदेन के बदले आम जनता से 254 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए सरकार की आलोचना की है। इस पैसे का उपभोग कौन कर रहा है और इसे करना चाहिए गांधी जी ने इसे जनधन खातों की लूट मानकर इस पैसे को लूटने वालों के नाम उजागर करने की मांग की है