नई दिल्ली: सरकारी सिक्योरिटीज में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार, 12 नवंबर को आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम (RBI Retail Direct Scheme) लॉन्च करेंगे, इसके तहत खुदरा निवेशक आरबीआई में बिना किसी शुल्क के अपना सरकारी सिक्योरिटीज अकाउंट (Gilt Accounts) खोल सकेंगे।
बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में आरबीआई रिटेल डायरेक्ट सुविधा का एलान किया गया था। इसके तहत खुदरा निवेशक सरकारी सिक्योरिटी मार्केट में ऑनलाइन निवेश कर सकेंगे। यह निवेश प्राइमरी औऱ सेकेंडरी दोनों बाजार में हो।
ये भी पड़े: भाजपा को यूपी में जिताने के लिए आ रहे हैं अमित शाह, वाराणसी से शुरू करेंगे चुनावी रैली
आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने फरवरी में पॉलिसी रिव्यू के दौरान इस स्कीम का एलान किया था और इसको बड़े स्ट्रक्चरल रिफॉर्म का दर्जा दिया था।
जुलाई में आरबीआई ने कहा था कि इस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए रिटेल निवेशक प्राइमरी ऑक्शन में भाग लेने के साथ ही निगोसिएटेड डीलिंग सिस्टम ऑर्डर मैचिंग (Negotiated Dealing System-Order Matching Segment) या NDS-OM में भी निवेश कर सकेंगे।
आरबीआई रिटेल डायरेक्ट किसी इंडिविजुअल द्वारा सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश के लिए एक वन-स्टॉप सल्यूशन है जिसके तहत रिटेल निवेशक आरबीआई में रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट (RDG Account) खोल सकेगा और उसको मेंटेन रख सकेगा।
यह भी पढ़ें: मुंबई को बदनाम करने वाली कंगना रनौत को बीजेपी का समर्थन दुर्भाग्यपूर्ण: राउत
इस RDG Account को इस स्कीम के तहत उपलब्ध कराए गए एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए खोला जा सकेगा इस स्कीम को भारत के सॉवेरन बॉन्ड मार्केट को इंडिविजुअल खरीदारों के लिए खोलने और इन्वेस्टर बेस बढ़ाने के उद्देश्य से लॉन्च किया जा रहा है