सिद्धु ने चन्नी सरकार पर साधा हमला, नियुक्तियों पर उठाए सवाल
पंजाब, चंडीगढ़ 08 नवंबर2021 : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु ने आज फिर चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर हमला बोलते हुए उसके काम करने के तौर-तरीकों और उसके द्वारा की गई नियुक्तियों पर सवाल उठाए.
राज्य विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत के साथ ही नवजोत सिंह सिद्धु ने पत्रकार वार्ता कर विपक्षी नेता के अंदाज में प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार को फिर से घेरने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि यह बदलाव मुख्यमंत्री के स्तर पर ऐसे समय में किया गया है, जब बदतमीजी और फायरिंग और ड्रग रैकेट के खुलासे के मामले में कार्रवाई जैसे दो मुद्दों की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.लेकिन नए मुख्यमंत्री ने उनकी सरकार के पिछले 47 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास प्रशासनिक और संवैधानिक अधिकार हैं तो उन्हें काम करने से कौन रोक रहा है.
सिद्धु ने कहा कि वह सरकार की आंखें खोलने की कोशिश कर रहे हैं। उनके पास सरकारी स्तर पर निर्णय लेने और कार्रवाई करने का कोई प्रशासनिक अधिकार नहीं है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में वह उन्हें दिए गए अधिकारों से कहीं अधिक कर रहे हैं।
उन्होंने एक बार फिर अमर प्रीत सिंह देओल और इकबाल प्रीत सिंह सहोता को महाधिवक्ता (एजी) के पद पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त करने के लिए चन्नी सरकार की आलोचना की।लोगों को राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात करने वाले पदों पर नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि बरगाड़ी मामले में तत्कालीन डीजीपी सोमिध सिंह सैनी ने श्री सहोता की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था, जिसने जांच में बादल परिवार को क्लीन चिट दे दी थी. इस बीच श्री देओल को बरगारी मामले के मुख्य आरोपी अदालत ने औपचारिक जमानत दे दी। अब वही लोगों को एजी और डीजीपी के पदों पर नियुक्त किया गया है तो ऊपर बताए गए दो मुद्दों पर कार्रवाई कौन तय करेगा। 2017 में राज्य की जनता ने इन दोनों मुद्दों पर जनादेश देकर कांग्रेस को सत्ता में लाया है।