हज यात्रा 2022 के लिए दिशानिर्देश जारी
हज यात्रा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल रखी गई है. सरकार की तरफ से यात्रा के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है और यात्रा करने वाले लोगों को इसी ऐप के माध्यम से आवेदन करना होगा.
नई दिल्ली:07नवंबर2021- हज यात्रा 2022 के लिए आज यानि 1 नवंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. हज यात्रा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल रखी गई है. सरकार की तरफ से यात्रा के लिए एक मोबाइल ऐप (Haj pilgrimage 2022 Mobile App) तैयार किया गया है और यात्रा करने वाले लोगों को इसी ऐप के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन पत्र जमा किए जाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 रखी गई है
_*हज 2022 के लिए दिशानिर्देश*_
# उम्र 10 जुलाई 2022 से पहले 65 वर्ष की न हो। (पैदाइश तारीख 10 जुलाई 1957 के बाद की हो)
# प्रेग्नेंट औरत को इजाजत नहीं है।
# पासपोर्ट 31 जनवरी 2022 से पहले जारी किया हो और कम से कम 31 दिसम्बर 2022 तक मुद्दत हो।
# प्रोसेसिंग फी रू300/- प्रति आवेदक।
# पासपोर्ट की पहले और आखरी पन्ने को अपलोड करें।
# ताज़ा-तरीन पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
# कैंसिल चेक की या बैंक खाते की कापी अपलोड करें।
# अगर पासपोर्ट का और मौज़ूदा रिहायश एड्रेस अलग है तो नीचे दिए हुए में से किसी एक की कापी एड्रेस प्रूफ के तौर पर अपलोड करें।
1) आधार कार्ड
2) बैंक खाते की कापी
3) इलेक्शन कमीशन का आई डी प्रूफ या
4) पिछले तीन महीने के अन्दर का कोई एक
a) लाइट बिल
b) टेलिफोन बिल
c) पानी बिल या
d) गैस कनेक्शन बिल
# एक फार्म में कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा पांच शख्स और दो साल की उम्र तक दो बच्चे भर सकते हैं।
*हज का खर्च फी हाजी रू 335000/- से लेकर रू 407000/- तक अन्देशा है।*
*आज़मीन ए हज को रवानगी के एक महीने पहले तक कोविड-19 के दोनों टीके लेना जरूरी है*
*# हज फार्म भरने की आखरी तारीख 31 जनवरी 2022 हैं।*
हज 2022 की सभी कारवाई सुऊदी हुकूमत के निर्देश पर होगी.