भाजपा नेता पर आँख उठाने वाले की आंख निकाल ली जाएगी। और हाथ उठाया तो उसका हाथ काट दिया जाएगा।
हरयाणा(रोहतक)07 नवंबर20321।भाजपा नेताओं का विवादित बयान देना एक आम बात है नेताओं की ओर से अक्सर विवादित बयान सुनने में मिलता है जिसके बाद उन विवादित बयानों का विरोध और खंडन भी किया जाता है लेकिन उससे कोई ख़ास फ़र्क़ पड़ता नहीं दिख रहा है।नेता एक के बाद एक बयान देते रहते है जो चिंता का विषय है।
उसी में एक और नाम जुड़ गया है अरविंद शर्मा का उसने अपने एक बयान में कहा कि भाजपा नेता पर आँख उठाने वाले की आंख निकाल ली जाएगी। और हाथ उठाया तो उसका हाथ काट दिया जाएगा।
हरयाणा के रोहतक के कुलुई गांव में पांच नवंबर को किसानों ने भाजपा नेता मनीष ग्रोवर समेत पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को बंधक बना लिया था. इस घटना पर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने नाराजगी जताई है. च्लोए की घटना के विरोध में हरियाणा के कई प्रमुख भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 6 नवंबर को छोटू राम चौक पर प्रदर्शन किया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का पुतला भी फूंका।
इस मौके पर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने च्लोए घटना के पीछे भूपेंद्र हुड्डा का हाथ बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी ने बीजेपी नेता की तरफ आंख उठाई तो उनकी आंख निकाल ली जाएगी और अगर उन्होंने हाथ उठाया तो उनका हाथ भी काट दिया जाएगा. अरविंद शर्मा के बयान के वक्त पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
बीजेपी सांसद ने अपने बयान में कांग्रेस की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता हथियाने की साजिश कर रही है। वहीं अरविंद शर्मा ने यह भी कहा कि अगले 25 साल तक कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी. ज्ञात हो कि 5 नवंबर को किसानों ने मनीष ग्रोवर और अन्य नेताओं को एक शिव मंदिर में कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा था. मनीष ग्रोवर व अन्य ने जब किसानों से माफी मांगी तो उन्हें छोड़ दिया गया।