पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, सरकार को सालाना भारी नुकसान
नई दिल्ली:न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली के मौके पर देश भर के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई है. यह भारत सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कमी के कारण है। हालांकि इस कदम के बदले में भारत सरकार को सालाना 1.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा. सरकार ने पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों को कम करने के लिए यह कदम उठाया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक इससे राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 6.07 रुपये की कमी आई है, जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में 11.75 रुपये की कमी की गई है, जिसके बाद डीजल की कीमत घटकर 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
जिसकी वजह से सरकार को सालाना भारी नुक़सान उठाना पड़ेगा।लेकिन पेट्रोल और डीजल की क़ीमत में गिरावट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।