किसान को गोली मारी, ग्रामीणों ने लगाया जाम
ADVERTISEMENT
हरदोई 05 नवंबर- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पाली-रूपापुर मार्ग जाम कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव भापुर निवासी 45 वर्षीय शारीश पास के गांव निजामपुर में मजदूरों को लेने गया था, तभी गांव के अली वारिस से कुछ दिन पहले हुई इस घटना को लेकर उसका झगड़ा हो गया.
इसी बीच अली वारिस ने शेरश को गोली मार दी।