दीपावली पर पटाखे नहीं दिया जला कर खुशियां मनाएं
नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र लंबे समय से प्रदूषण का दंश झेल रहा है। सांस संंबंधी बीमारियां तो दिल्ली में पहले से ही थीं, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद लोगों की सेहत पर बड़ा असर देखने को मिला है। ऐसे में दीपावली के अवसर पर प्रदूषण बढ़ने की संभावना से लोगों में काफी बेचैनी देखने को मिल रही है। हालांकि दिल्ली सरकार लोगों से पटाखे नहीं जलाने की अपील कर रही है।लेकिन पिछले वर्षों में देखा गया है कि लोगों ने इस तरह की अपील को नजरअंदाज कर बड़ी संख्या में पटाखे जला कर दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाने का काम किया है। कोरोना का शिकार हो चुके वे मरीज जिनको गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हुईं और अब वे प्रदूषण की वजह से अपनी सेहत पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता में हैं। नाज़ वेलफेयर सोसाइटी और मंसूरी वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष हसनैन अख्तर मंसूरी और नाज़ वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव मोहम्मद फैज़ान ने लोगों से अपील है कि इस दिवाली पर प्रदूषण से बचें और मानवता का जीवन बचाने में मदद करें। पटाखे नहीं जलाएं बल्कि दीप जलाकर दीपावली की खुशियों बांटने का काम करें।