पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कमी,जानें सभी स्टेट्स के क़ीमत
नयी दिल्ली,केंद्र सरकार की ओर से दिवाली के तोहफे के रूप में केंद्रीय उत्पाद शुल्क में मामूली कमी के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 6.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.75 रुपये सस्ता हो गया। फिलहाल पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
बीती रात सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। तब से, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा शासित राज्यों ने भी वैट में कटौती की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। गुजरात ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तत्काल 7 रुपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करने की तैयारी कर रहा है। असम में 7 रुपये की कटौती का ऐलान किया गया है. त्रिपुरा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी 7 रुपये की कटौती की गई है। कर्नाटक और गोवा की सरकारों ने भी अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। उत्तराखंड में पेट्रोल की कीमत (वैट) प्रति लीटर में कमी की भी घोषणा की गई। मणिपुर सरकार पेट्रोल और डीजल पर भी तत्काल प्रभाव से वैट 7 रुपये कम करेगी। बिहार सरकार ने सबसे कम कटौती की है. बिहार सरकार ने पेट्रोल के दाम में 1.30 रुपये और डीजल के दाम में 1.90 रुपये की कटौती की है.
इस कमी के बाद आज मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सबसे महंगा पेट्रोल 112.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.40 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 107.92 रुपये और डीजल 93.10 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 107.64 रुपये और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.79 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा, दिल्ली एनसीआर में पेट्रोल 101.29 रुपये और डीजल 87.31 रुपये प्रति लीटर है।
देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई थी लेकिन अब उत्पाद शुल्क में कमी के कारण यह घटकर 105 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल ने भी ज्यादातर शहरों में शतक लगाया लेकिन अब यह घटकर 90 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
शहर का नाम —— पेट्रोल (रुपये/लीटर) (डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली; 103.97 – 86.67
मुंबई-1 109.98 —————— 94.14
चेन्नई —————— 101.40 —————— 91.43
कोलकाता ————— 104.67 ——————— 89.79