भारतीय रुपया हुआ पैसा मज़बूत
ADVERTISEMENT
नई दिल्ली:विश्व की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती के बीच आयातकों और बैंकरों की बिकवाली के बीच अंतर बैंक मुद्रा बाजार में रुपया आज लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ, जो डॉलर के मुकाबले 22 पैसे उछलकर 74.46 रुपये पर पहुंच गया।
कल रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 74.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था. डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले तीन दिनों में 42 पैसे मजबूत हुआ है.
शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे की तेजी के साथ .6 74.64 प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन खरीदारी के दबाव से 74.64 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया. हालांकि बिकवाली के दबाव में यह 74.46 रुपये प्रति डॉलर के उच्च स्तर को छू गया और उसी स्तर पर बंद हुआ