नई दिल्ली : चंद्रमा और राहु ग्रहण योग बनाकर वृषभ राशि में चल रहे हैं, सूर्य और बुध कर्क राशि में, शुक्र और मंगल सिंह राशि में, केतु वृश्चिक राशि में, शनि मकर राशि में और गुरु कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं.
मेष
कुटुम्बीजनों से या कुटुम्बीजनों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, खराब भाषा के प्रयोग से बचें, पूंजी निवेश अभी न करें, स्वास्थ्य पर ध्यान दें, प्रेम और व्यापार लगभग सही रहेगा, कोई आर्थिक रिस्क न लें, काली वस्तु का दान करें.
वृषभ
स्वास्थ्य पर ध्यान दें, उर्जा में नरम-गरम बना रहेगा, मन परेशान रहेगा, अवसाद सी स्थिति रहेगी, प्रेम और व्यापार सही चलता रहेगा, कोई परेशानी की बात नहीं रहेगी, चंद्रमा के लिए आप भगवान शिव का जलाभिषेक करें, अच्छा होगा.
ये भी पढ़ें : इजराइल के पक्ष में बोलने वालों की हुई बेइज़्जती नेतन्याहू ने 25 देशों को कहा शुक्रिया-भारत का नाम नहीं लिया
मिथुन
खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे, अज्ञात भय सताएगा, नेत्र पीड़ा या सिरदर्द हो सकता है, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम और व्यापार लगभग ठीक रहेगा, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम और व्यापार लगभग ठीक होगा लेकिन खर्च की अधिकता पर भी ध्यान देना चाहिए, भगवान शिव का जलाभिषेक करें, अच्छा होगा.
कर्क
स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा, कोई रिस्क न लें, प्रेम और व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी, थोड़ा मन भी परेशान रहेगा, ध्यान रखें, भगवान शिव का जलाभिषेक करते रहें.
सिंह
कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है, राजनीतिक नुकसान की आशंका है, पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, आपके भी सीने में विकार की आशंका है, प्रेम मध्यम, व्यापार भी मध्यम रहेगा, काली वस्तु का दान करें.
कन्या
किसी तरह से मानहानि का मुकाबला करना पड़ सकता है, स्वास्थ्य ठीक रहेगा, प्रेम मध्यम, व्यापारिक दृष्टिकोण से मध्यम समय कहा जाएगा, राहु मंत्र का जाप करें,
तुला
परिस्थितियां प्रतिकूल हैं, थोड़ा ध्यान देकर आगे बढ़ें, किसी भी तरह का कोई शारीरिक रिस्क न लें, प्रेम ठीक-ठाक है, व्यापारिक दृष्टिकोण से भी थोड़ा मध्यम समय कहा जाएगा, भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
ये भी पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, मीनाक्षी लेखी सहित 43 नेता बनेंगे मंत्री
वृश्चिक
जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, नए व्यापार की शुरुआत करने से बचें, नौकरी-चाकरी में कोई रिस्क न लें, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यापार भी मध्यम दिख रहा है, काली वस्तु का दान करें.
धनु
शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे, शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन कुछ कर नहीं पाएंगे, दबाव उन पर बना रहेगा, बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा, पैरों में चोट न लगे इसका ध्यान रखें, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम और व्यापार ठीक-ठाक है, काली वस्तु का दान करें.
मकर
मन परेशान रहेगा, संतान पक्ष को लेकर थोड़ी निराशा रहेगी, प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा, भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
कुंभ
घरेलू सुख बाधित रहेगा, भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है, स्वास्थ्य मध्यम क्योंकि सीने में विकार की आशंका है, प्रेम ठीक है, व्यापार लगभग ठीक रहेगा, भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
मीन
पराक्रम रंग लाएगा लेकिन व्यापार में किसी गलत आदमी को शामिल न होने दें क्योंकि इससे आगे चलकर नुकसान हो सकता है, भाइयों और मित्रों की सेहत पर ध्यान दें, अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, नाक, कान, गले की समस्या हो सकती है, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यापार ठीक-ठाक रहेगा, काली वस्तु का दान करें.