नई दिल्ली : कटरीना कैफ इन दिनों विकी कौशल को डेट कर रही है, वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैं.
अब कटरीना कैफ ने एक नए फोटो शूट केबीटीएस वीडियो शेयर किए हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं, इसमें उन्हें फोटोशूट कराते और डांस करते हुए देखा जा सकता है.
कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर फोटो डम्प ट्रेंड करने वाली हालिया सेलिब्रिटी हैं, उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जो कि उनके फोटो शूट के हैं, उन्होंने इसे शेयर करते हुए ‘फोटोशूट बीटीएस डम्प’ लिखा है.
पहले वीडियो में कटरीना कैफ की साइड प्रोफाइल नजर आ रही है, वह किसी को देख रही है, इसके बाद दूसरे वीडियो में वह डांस करते समय हंसने लगती है, उनके हेयर स्टाइलिश अमित ठाकुर मजेदार अंदाज में डांस कर रहे हैं, तीसरी और चौथी फोटो में वह ग्लास के पास आराम कर रही है, पांचवी और छठी फोटो में कटरीना और अमित ठाकुर हंस रहे हैं.
कटरीना कैफ ने ओलिव ग्रीन कलर का ब्लेजर पहन रखा है, वहीं दूसरे वीडियो में उन्होंने सूट पहन रखा है, अमित ठाकुर ने कटरीना कैफ के पोस्ट पर लिखा है, ‘कितना मजेदार दिन था यह इसके साथ उन्होंने दिल की इमोजी शेयर की है.
ये भी पढ़ें : इजराइल के पक्ष में बोलने वालों की हुई बेइज़्जती नेतन्याहू ने 25 देशों को कहा शुक्रिया-भारत का नाम नहीं लिया
कटरीना कैफ ने बॉलीवुड डेब्यू 2003 में फिल्म बूम से किया था, यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी, इसके बाद उन्होंने नमस्ते लंदन, पार्टनर, वेलकम, राजनीति, धूम 3, टाइगर जिंदा है और जीरो फिल्म में काम किया है.
कटरीना कैफ जल्द सूर्यवंशी में नजर आएंगी, इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार की अहम भूमिका है, वहीं फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। कटरीना कैफ का अफेयर इन दिनों विकी कौशल के साथ चल रहा है, दोनों को कई अवसर पर साथ देखा गया है.