लखनऊ (यूपी) : एक दिन के यूपी दौरे पर पहुंचे अमित ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया, उन्होंने दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत होगी और विपक्ष को करारी हार के लिए तैयार रहना चाहिए, उन्होंने यूपी को कई योजनाओं की सौगात दी.
योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कोरोना की दो लहरों में यूपी सरकार ने बेहतर कोरोना प्रबंधन किया, योगी ने परिश्रम, मेहनत, सूझबूझ और अपनी प्रशासनिक क्षमता से जो कार्य किये, उससे यूपी लगभग-लगभग कोरोना मुक्त हो रहा है, सबसे ज्यादा टीकाकरण, टैस्टिंग, बेड की व्यवस्था यहीं हुई.
ये भी पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, मीनाक्षी लेखी सहित 43 नेता बनेंगे मंत्री
इसके साथ ही उन्होंने कहा पहले यूपी में खुलेआम माफिया घूमते थे, लेकिन आज कोई माफिया दिखाई नहीं पड़ता, यूपी को दंगा मुक्त, माफिया मुक्त, भू-माफियाओं से मुक्ति करने का काम और यूपी की माताओं-बहनों को सुरक्षा देने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है.
उन्होंने कहा कि मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र नक्सलवाद के प्रभाव से पूर्ण रूप से मुक्त हो चुके हैं, यूपी में 1,574 करोड़ रुपये की माफियाओं की संपत्ति जब्त की गई है, लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाओं में 28 से 50 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है.
शाह ने कहा कि आज यूपी मेक इन इंडिया के तहत निवेश की पहली पसंद बनता जा रहा है, करीब 3,5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश यूपी की जमीन पर लाने का काम योगी ने किया है.
ये भी पढ़ें : इजराइल के पक्ष में बोलने वालों की हुई बेइज़्जती नेतन्याहू ने 25 देशों को कहा शुक्रिया-भारत का नाम नहीं लिया
उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद का परिणाम है कि 2014 और 2019 में जो पूर्ण बहुमत आपने दिया, उसी का परिणाम है कि जो 500 सालों से लंबित था अब अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने की शुरुआत हो चुकी है.
शाह ने कहा पीएम मोदी यूपी से सांसद बनकर देश की संसद में जाते हैं, वे जानते हैं कि यूपी वालों की अपेक्षा क्या है, वे जानते हैं कि यूपी की जरूरत क्या है, पीएम जानते हैं कि यूपी को कैसे आगे बढ़ाना है.