लखनऊ (यूपी) : भारतीय किसान यूनियन जो किसानों के विकास और भारत के विकास कार्योें के लिए लगातार कार्य कर रही है, उस संगठन ने नौजवान समाजिक कार्यकर्ता मोह़म्मद अशरफ़ को उत्तर प्रदेश का बाकायदा तौर पर प्रवक्ता नियुक्त किया है। भारतीय किसान यूनियन (किसान सरकार) देश से प्रेम करने वाले संगठन का नाम है जो पिछले काफी समय से देश के विकासीय कार्यों के लिए काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, मीनाक्षी लेखी सहित 43 नेता बनेंगे मंत्री
जिसका मकसद देश के किसानों को हर प्रकार से सहायता प्रदान कराना है इस संगठन से देश के कई दिग्गज लोग जुड़े हुए हैं जो इसके द्वारा मुल्क की सलामती और भाईचारे के लिए काम करते हैं किंतु इस संगठन के द्वारा किए गए काम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे थे जिसके लिए मोहम्मद अशरफ हो प्रवक्ता के तौर पर मनोनीत किया गया है जो जनता की बातों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
मोहम्मद अशरफ ने इस अवसर पर कहा कि इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी जो मुझे सौंपी गई है उसको पूरी तरह से ज़मीनी सतह पर अमलीजामा पहनाने की पूरी कोशिश रहेगी नवनियुक्त प्रवक्ता मोह़म्मद अशरफ़ ने कहा कि मैं तहे दिल से भारतीय किसान यूनियन संगठन का धन्यवाद देता हूं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं इस संगठन के लिए जी जान से मेहनत करूंगा और जो किसानों की समस्यायें और उनकी जो भी बात होंगी।
ये भी पढ़ें : इजराइल के पक्ष में बोलने वालों की हुई बेइज़्जती नेतन्याहू ने 25 देशों को कहा शुक्रिया-भारत का नाम नहीं लिया
हर उन कामों के लिए आगे रहूंगा और किसानों के हर मुद्दे को लेकर हुकूमत के दरवाजे पर जाकर दस्तक देने की पूरी कोशिश करूंगा। अंत में उन्होंने भारतीय किसान यूनियन संगठन (किसान सरकार) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कश्यप का भी धन्यवाद दिया।