केरल: केरल के कोझीकोड जिले में रहने वाली रिसवाना ने अपनी कला का बेजोड़ नमूना पेश किया है जिसके बाद उनके इस आर्ट को “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशियन बुक ऑफ रिकार्ड्स” में मान्यता दी गई।
ये भी पढ़ें : जैक लंदन की लिखी एक कहानी
24 साल की रिसवाना,Tea dust (चाय पत्ती पाउडर) से तस्वीरें बनाती है, उन्होंने महज साढ़े पांच घंटे में देश के 15 प्रधानमंत्रियों जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी, वी पी सिंह, चंद्रशेखर, पी वी नरसिम्हा राव, एच डी देवेगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ मनमोहन सिंह और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र बनाए,14 प्रधानमंत्रियों के अलावा देश के दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे गुलजारी लाल नंदा का भी रिसवाना ने चित्र बनाया।

रिसवाना चाय पत्ती पाउडर के साथ ड्राइंग आर्ट के प्रयोगों को आगे भी जारी रखना चाहती है, उनका लक्ष्य लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह पाने का है।रिसवाना की ख्वाहिश है कि वो अपने आर्टवर्क को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करे और जहां तक पढ़ाई का सवाल है तो रिसवाना चार्टेर्ड अकाउंटेंसी की छात्रा हैं।
रिसवाना की शादी कोलाथारा निवासी सैनुल आबिद के साथ हुई है, आबिद के अलावा रिसवाना के माता पिता- अब्दुल लतीफ और सुमाया भी इस कला के लिए बहुत प्रोत्साहन देते हैं, जिस तरह चाय का प्याला सुबह ताजगी का अहसास देता है, यही बात रिसवाना के आर्ट वर्क के लिए कही जा सकती है।
ADVERTISEMENT