18वें एशियाई खेलों का पांचवां दिन भारत के लिए बेहद खराब रहा. कोई भी भारतीय खिलाड़ी गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर सका. युवा शूटर शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप में सिल्वर अपने नाम किया. वहीं महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ.
कबड्डी में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. ईरान ने भारतीय पुरुष कबड्डी टीम की बादशाहत को खत्म कर दिया. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी और पहली बार ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.
कबड्डी के अलावा भारत को दूसरे खेलों में भी निराशा झेलनी पड़ी, कोई भी भारतीय वेटलिफ्टर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. नौकायन में भी पदक की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वहां भी खाली हाथ लौटना पड़ा. महिला शूटर श्रेयसी सिंह और वर्षा वर्मन के निशाने भी खाली गए. इसके साथ ही पदक तालिक में भारत 10वें स्थान पर खिसक गया.
18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 18 है. 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 10वें स्थान पर खिसक आया है.
इन खेलों में भारत ने पदक जीते-
-शूटिंग की डबल ट्रैप स्पर्धा में शार्दुल विहान ने सिल्वर मेडल जीता
-टेनिस के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में हारकर अंकिता रैना को ब्रॉन्ज मेडल मिला
-कबड्डी के सेमीफाइनल में ईरान के हाथों हरकर भारतीय पुरुष टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला
Vendita Levitra Italia Cephalexin Shelf Life Sex Mit Viagra Cialis Levitra where to buy cialis online safely Levitra Lawyers Purchase Fedex Shipping Levaquin Low Price No Physician Approval Cialis Generico Visa Electron
Achat Cialis Forum Generic Bentyl Mastercard Cheapeast Overseas Wigan Tadalafil 40 Online Kaufen cialis canada Doryx By Money Order
Propecia Agente cialis vs viagra Propecia Oder Proscar Propecia Cipla Canadian