नई दिल्ली : पीएम मोदी के विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि जिस तरह से बिना रुके हुए बिना थके हुए जनता के लिए और उनके सरोकार के लिए जिस जुनून और जज्बे के साथ पीएम मोदी काम करते हैं यह उनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है, नकवी का कहना है कि पीएम मोदी संकट के समय संकटमोचक के तौर पर फ्रंट में आकर लोगों के लिए काम करते हैं.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
उन्होंने कहा कि यह दुनिया में प्रशंसनीय है, नकवी का कहना है कि कोरोना काल पूरी दुनिया के लिए परीक्षा का समय है, 2020 में कोरोना की पहली वेब आई और उसके बाद दूसरी वेब आती है लेकिन इस एक साल के अंदर पीएम मोदी ने सुविधाओं और संसाधन की व्यवस्था जिस तरह से की है और महीने, दो महीने के अंदर इन वेब को पूरी तरह से नियंत्रित किया.
नकवी ने कहा यह उनकी मजबूत इच्छाशक्ति को दिखाता है, आज अगर हम इस संकट से उबर रहे हैं, कोरोना के संकट को परास्त कर रहे है, देश सामान्य स्थिति की ओर आ रहा है तो इसका कारण पीएम नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति है, साथ ही यह उनके संकल्प और सावधानी के साथ काम करने का परिणाम है.
पीएम मोदी जब गुजरात में सीएम थे तो बड़ा भूकंप आया था और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए थे, यह संभवतः दुनिया का सबसे बड़ा भूकंप था, उसमें भी पीएम मोदी ने कुशलता के साथ राहत और पुनर्वास का काम किया था, स्पेनिश फ्लू 1918-19 में आया था जो कोरोना वायरस की तरह भयावह था.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उस वक्त 30 करोड़ की आबादी वाले भारत में दो करोड़ लोगों की असमय मौत हुई थी जिसमें अधिकांश लोगों की मौत भूख के कारण हुई थी.
लेकिन कोरोना काल में पीएम मोदी ने गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त में अनाज की व्यवस्था की ताकि इस संकट के समय में कोई भूखा न रह जाए और भूख के कारण किसी की मौत न हो जाए.
नकवी का कहना है कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा तो इस बात को लिखा जाएगा कि पीएम नरेंद्र मोदी को इस बात का अहसास था और 1918- 19 में स्पेनिश फ्लू के कारण जिस तरह बीमारी के साथ साथ भुखमरी से लोगों की मौत हुई वह घटना फिर से न दोहराई जाए.
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
इसलिए आर्थिक पैकेज के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ लोगों के खाने के लिए राशन की व्यवस्था की.
कोरोना से निपटने के मुद्दे पर पीएम मोदी को विपक्षी पार्टियों द्वारा विरोध किए जाने के मुद्दे पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो विपक्ष के लोग हैं उनकी एक समस्या है, वह किसी भी चीज पर फोकस नहीं करते हैं, साथ ही किसी को भी विरोध करना चाहिए तो फोकस होकर और तर्कों के साथ विरोध करना चाहिए लेकिन विपक्षी पार्टियों के पास तर्कों की कंगाली है.