नई दिल्ली : सीएम योगी आज दोपहर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे, दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंचे योगी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
नड्डा से पहलेे योगी ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की, योगी और मोदी के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात हुई.
जेपी नड्डा और सीएम योगी के बीच करीब 1 घंटे से मुलाकात जारी है, बता दें कि योगी गुरुवार दोपहर दिल्ली पहुंच गए थे, दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
शाह से मुलाकात के बाद योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया, भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए गृह मंत्री का हार्दिक आभार.’’