नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की सराहना करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
अमित शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “ आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ फसलाें के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि की मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
केंद्रीय गृह मंत्री ने भारतीय रेलवे को पांच मेगा हर्ट्ज़ स्पैक्ट्रम आवंटित करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की प्रशंसा करते हुये कहा कि इससे देश में ट्रेन संचालन की सुरक्षा में वृद्धि होगी।