नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में मतदान के अधिकारों पर हमले की निंदा करते हुये कहा कि जून में इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाइडेन ने मंगलवार को ओकलाहोमा के टुलसा में भाषण के दौरान कहा, “हमें वर्ष 2020 में हमें मतदान के अधिकारों पर हमले का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
प्रतिबंधात्मक कानून, मुकदमों, धमकियों और मतदाताओं को परेशान कर ऐसा किया गया। गैर-पक्षपाती चुनाव प्रशासकों को बदलने के प्रयास किये गये और चुनाव परिणामों से संबंधित सही जानकारी सामने लाने वालों को डराने-धमकाने की कोशिश की गई। यह वास्तव में हमारे लोकतंत्र पर हमला था।”
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा समय में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव जॉन लुईस वोटिंग राइट्स एक्ट पर पर काम कर रहे हैं। यह कानून मतदान के अधिकारों पर नये हमलों को रोकने के लिए ‘एक नये कानूनी उपकरण’ के रूप में महत्वपूर्ण उपाय है। बाइडेन ने मतदान अधिकार समूहों से लोगों को मतदान के अधिकारों के प्रति जागरूक करने का आह्रान भी किया।