जमशेदपुर। जिले के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुबली पार्क के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक पार्क के डिवाइडर के पास जा गिरा।
इस दौरान बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश हो गया। वहीं, डयूटी में तैनात एक जवान ने बहादूरी दिखाते हुए घायल युवक को लिफ्ट लेकर जैसे-तैसे अस्पताल ले गया।
दरअसल, जुबली पार्क के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दौरान बाइक सवार दूसरी बाइक से टकरा गई और बाइक समेत पार्क के डिवाइडर के पास जा गिरा।

इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक के सिर में चोट लगने से वो वहीं बेहोश हो गया।
गनीमत यह रही कि पास में ही एक जवान ड्यूटी पर तैनात था, जिसने घायल युवक को तुरंत गोद में उठाककर एक बाइक सवार से मदद मांगी और घायल को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल युवक अब खतरे से बाहर बताया जा रहा था।
घायल युवक अली अहमद मानगो क्षेत्र के दसवीं का छात्र बताया जा रहा। घटना की सूचना युवक के पिता को दी गई जिसके बाद परिवार वाले अस्पताल पहुंचे है।
वहीं, पूरी घटना क्रम में अपनी जिम्मेदारी को निभाने वाला जवान सलमान ने बताया कि तेज रफ्तार में बाइक चलाने के दौरान यह घटना घटी है।
जवान ने बताया कि आम जनता की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। लेकिन किसी घटना में आम जनता का मदद मिलना बड़ी बात होती है आज एक बाइक सवार ने उसकी मदद की है जो सराहनीय है।