लखनऊ (यूपी) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा भ्रम क्यों फैलाना चाहती है? पूरे प्रदेश में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता नदारद हैं, कहीं कोई राहत कार्य करते नही दिखते। जबकि समाजवादी पार्टी संगठन कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए पूरे प्रदेश में मानवीय कार्य करने में सक्रिय है।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पीड़ितों और उनके परिजनों को राहत पहुंचाने के कार्य किये जा रहे है। कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया है कि पीड़ितों की सूचना स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाते रहे। कहीं-कहीं मरीजों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एम0 एल0सी डा0 राजपाल कश्यप समाजवादी राशन के तहत गरीबों को राहत पैकेट बंटवा रहे हैं। लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अनुराग यादव ने केजीएमयू में मरीजों की समुचित उपचार के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को ऑक्सीजन, आक्सोमीटर, नेबुलाइजर, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर, मास्क, सेनेटाइजर सहित मेडिकल किट उपलब्ध कराया। मेरठ में जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, विपिन मनोठिया, संजीव यादव के नेतृत्व में इस सप्ताह एम्बुलेंस रवाना की गई है।
समाजवादी रसोई के माध्यम से कोविड संक्रमित मरीजों एवं उनके तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन अस्पतालों में फल वितरण, गरीब बस्तियों में राशन सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर वितरण, अनाथालयों में राहत पैकेट, सहित ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति व्यवस्था में समाजवादी पार्टी पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है।
ये भी पढ़ें : लक्षद्वीप: पटेल को लेकर बीजेपी दो फाड़; डीएम बोले- मालदीव जैसा बनाएंगे
कन्नौज में छिबरामऊ विधानसभा के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव, सिद्धार्थनगर कपिलवस्तु विधानसभा के पूर्व विधायक विजय पासवान, घनश्याम जायसवाल, शुभांगी, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, गोलू पासवान शोहरतगढ़ में युवजन सभा के जिला महासचिव राकेश दूबे, अजय चौरसिया, गौतमबुद्धनगर में साहिल खान, प्रयागराज में युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव, लखनऊ में डा0 आशुतोष वर्मा, नवीन धवन, देवेन्द्र सिंह यादव जीतू पार्षद, सहित अन्य लोग कोरोना काल में जरूरतमंदो को राहत सामग्री एवं अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण कर मदद कर रहे हैं।