नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य में नेतृत्व बदलाव की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वर्तमान में उनकी एकमात्र प्राथमिकता कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करना है।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
येदियुरप्पा के इस बयान के एक दिन पहले राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विभिन्न विधायकों ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्हें (श्री येदियुरप्पा) शीर्ष पद से हटाने की कोशिश की जा रही है।
येदियुरप्पा ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 57वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों से कहा,“ मेरे सामने अभी एकमात्र प्राथमिकता कोविड-19 से निपटना है। कोविड-19 के प्रसार पर रोक लगाना और नागरिकों के हितों की सुरक्षा करना मेरी प्राथमिकताएं हैं।”
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
मुख्यमंत्री ने उन्हें उनके पद से हटाने के लिए कुछ भाजपा नेताओं के दिल्ली जाने के सवाल पर कहा,“अगर कोई कहीं गया, तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि उन्हें सही जवाब देकर वापस भेज दिया गया।
जब लोग परेशान हैं और मृतकों की संख्या बढ़ रही है, तब ऐसे समय में हमारे लिए एक ही कार्य है कि साथ मिलकर कोविड-19 का सामना करें। उन्होंने कहा कि विधायकों और मंत्रियों को महामारी से निपटने पर ध्यान देना चाहिए। अभी इसके अलावा मेरे सामने कोई और विषय नहीं है।