नई दिल्ली : महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता सचिन सावंत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी छत्रपति शिवाजी महाराज को केवल चुनावों के दौरान ही याद करते हैं।
सावंत ने यह टिप्पणी करते हुए कहा कि सांसद छत्रपति संभाजी राजे ने मराठा आरक्षण मसले पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का चार बार समय मांगा लेकिन उन्हें वक्त नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र का अपमान है।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
सावंत ने कहा कि मोदी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और कंगना रानौत समेत कई फिल्मी कलाकारों से मिल चुके हैं लेकिन उन्होंने सांसद राजे को मिलने का समय नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी से भी मिलें, कोई एतराज नहीं है लेकिन महाराष्ट्र को यह अच्छा नहीं लगेगा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और राज्य के नेताओं से वह न मिलें और मराठा समुदाय की समस्याओं को न सुनें।
सावंत की यह टिप्पणी महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के उस बयान के बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा था कि मराठा आरक्षण राज्य का मुद्दा का है। केन्द्र का यह मसला नहीं है तो प्रधानमंत्री से मिलने का क्या मतलब है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
सावंत ने कहा कि यह बयान मराठा आरक्षण के लिए 58 रैलियां निकालने वाले और अनेक प्रदर्शन करके इतिहास बनाने वाले प्रदर्शनकारियों के घावाें पर नमक छिड़कने जैसा है। यह मराठा आंदोलन के लिए शहीद हो जाने वालों का अपमान है।