जाको राखे साइयां।।
मार सके न कोए।।
आज मैं आप सभी के साथ अपना कोरोना से लड़ाई का एक्सपीरियंस शेयर कर रही हूं। 19 अप्रैल को मैंने मेट्रो में सफर किया था. कभी नही सोचा था कि वो 1 घण्टे का वो सफर मुझे इतना भारी पड़ने वाला था।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
21 अप्रैल को मुझे कोल्ड ओर गले में दर्द फील हुआ और 22 तारीख को मुझे फीवर हुआ, मैंने फीवर की दवाई ली, फिर मुझे डायरिया हुआ, और पूरी बॉडी की एनर्जी चली गयी, 4 दिनों तक लगातार मुझे डायरिया रहा, पर जब तक मैंने नहीं सोचा था कि मुझे कोरोना हुआ है, फिर धीरे धीरे मेरे मुंह का स्वाद और स्मेल चली गयी, फिर मुझे शक हुआ कि कहीं मुझे कोरोना तो नहीं, पर इस बीच मैंने कभी हिम्मत नहीं खोई, न ही अपने मन में नेगेटिविटी को आने दिया,
अगले दिन मैंने Rapid टेस्ट कराया पर मेरी रिपोर्ट Negative आई, दिल को सुकून तो बहुत मिला पर दिल मानने को तैयार नहीं था कि मुझे कोरोना नहीं है, फिर 2 दिन के बाद एक बार फिर मैंने Rtpcr टेस्ट कराया जिसमें मेरी रिपोर्ट Positive आई। रिपोर्ट आने के बाद घबराहट तो बहुत हुई पर मैंने खुद को पॉजिटिव रखा।
जब तक मुझे कोरोना का पता चला जब तक लगभग मेरे सारे सिम्टम्स जा चुके थे,, पर गला सीने में दर्द और खासी ने मुझे सबसे ज्यादा परेशान रखा। 15 दिनों के बाद मैंने एक बार फिर टेस्ट कराया लेकिन दोबारा मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
पिछली बार से कहीं ज्यादा मैं इस बार परेशान थी, की आखिर इतने दिनों के बाद भी मैं कोरोना को नहीं हरा पाई, खांसी और सीने का दर्द अभी भी बना हुआ था।
फिर 13 मई को अचानक मेरे सीने में दर्द हुआ और मेरा ऑक्सीजन लेवल डाउन होने लगा। लेवल डाउन होकर 47 पर पहुंच गया, बॉडी ने स्पोर्ट करना छोड़ दिया, बीपी हाई हो गया, पूरी शरीर में चीटियां सी चलने लगी, मुझे अस्तमा पंप की हेल्प से सांस दी गयी, ओर उसी के साथ साथ मुझे एक पोटली में बांध कर कपूर सूंघने को कहा गया, बिना हिम्मत हारे मैंने तेज तेज कपूर को सूंघना शुरू किया,, ओर धीरे धीरे मेरा ऑक्सीजन लेवल सही होता चला गया।
जिसके थोड़ी देर बाद मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया पर तब तक मेरा लेवल 100 तक पहुंच गया था,, अब हैरानी की बात ये है कि सिर्फ कपूर सूंघने से मेरा ऑक्सीजन लेवल ठीक होता चला गया, फिर मेरे कुछ टेस्ट हुए जिससे पता चला कि कोविड के कारण मुझे निमोनिया हुआ है , ओर साथ ही ब्लड में थोड़ा इंफेक्शन भी है।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
हालांकि डॉक्टर भी ये बात मानने को तैयार नहीं हैं कि सिर्फ कपूर से मेरा लेवल ठीक हो सकता है। पर कहते हैं ना कि अगर दिल में जितने का जज़्बा और अपनों का साथ हो तो हर लड़ाई को जीता जा सकता है।।
फिलहाल मेरी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है , बस मुझे थोड़ी सी खांसी है और चेस्ट पैन है,,भगवान ने चाहा तो वो भी अपनों की दुआओं से जल्द ही ठीक हो जाएगा। आखिर में यही कहना चाहती हूं कि बस हिम्मत बनाए रखें और सभी अपनी सेहत का ख्याल रखे। क्योंकि….
”जान है तो जहान है”🙏🙏
#Stayhomestaysafe
#Covid19