नई दिल्ली : आज कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय सोशल मीडिया कन्वेनर की 12 लोगों की लिस्ट जारी की गयी, इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश से जहाँ 2 नामों को शामिल किया वही सिद्धार्थनगर जनपद के निवासी औऱ NSUI के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ( सोशल Media) रहे ज़ीशान अहमद खान को एक बार पुनः संगठन ने भरोसा जताते हुए उनकी पदोन्नति किया औऱ राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर से राष्ट्रीय कन्वेनर टीम में शामिल किया.
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
ज़ीशान देश के तमाम मुद्दों पर मुखर कर अपनी बात रखने वाले एक नई उम्र के छात्र नेता हैं जो दिल्ली में रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, ये समाजसेवा के छात्र हैं औऱ कई बड़े NGO से जुड़ कर आम जनता की सेवा कर रहे हैं, इस के साथ एक खुद अपनी संस्था चला रहे हैं. ज़ीशान काफी समय तक मीडिया के फील्ड में कार्य किया है.
बता दें कि ज़ीशान अहमद खान कई बड़े आंदोलनो में में शामिल होते रहे हैं औऱ इसको ले कर कई बार आंदोलन के दौरान उनकी गिरफ्तारी भी हुई.
ज़ीशान ने पार्टी के सभी नेता, संगठन के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो संगठन के मज़बूती के लिए औऱ सोनिया गाँधी जी, राहुल गाँधी जी, प्रियंका गाँधी जी नीरज कुंदन जी औऱ अजय कुमार लल्लू जी उम्मीदों पर खरा उतरूँगा
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
ज़ीशान के मनोनयन पर संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी, AICC राष्ट्रीय सचिव तौक़ीर आलम जी, बिहार से विधायक शकील अहमद जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थनगर क़ाज़ी सुहैल जी औऱ बस्ती से अंकुर वर्मा जी, पूर्व सांसद मो मो मोकीम जी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मौलाना हमीदूल्लाह जी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. चंद्रेश उपाध्याय जी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सच्चिदानंद पाण्डेय जी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर समेत के कई बड़े कांग्रेसी नेताओं ने बधाई दिया