नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने रविवार को पानीपत रिफाइनरी के पास गांव बाल जाटान में गुरू तेग बहादूर संजीवनी कोविड अस्पताल की शुरूआत करते हुए राज्य में एक सप्ताह यानी 24 मई सुबह छह बजे तक लॉकडाऊन बढ़ाने की घोषणा की है।
खट्टर ने आयोजित समारोह में बोलते हुए कहा कि कोरोना की पहली लहर में हमारा नया अनुभव था और उस समय इस महामारी की गति भी कमजोर थी। उसके मुकाबले दूसरी लहर का पीक बहुत तेज है जो पहली लहर के आंकलन में पांच गुणा तेज है लेकिन उसके बावजूद भी हमारे डाॅक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम ने बड़ी मजबूती के साथ मोर्चा संभाला है।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति में धीरे-धीरे सुधार आया है अब ऑक्सीजन हमें आवश्यकता अनुसार मिल रही है। उन्होंने कहा कि 500 बैड की क्षमता वाले इस कोविड अस्पताल के निर्माण पर लगभग 28 करोड़ 88 लाख 70 हजार रुपये का खर्च आया है और 300 बैड का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है जबकि आगामी दो दिन में 200 बैड का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू तेग बहादुर संजीवनी कोविड अस्पताल घोषणा की 20 दिन के अंदर अपने संचालन रूप में आ गया है। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग, रिफाइनरी, डीआरडीओ और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विशेष रूप से ग्राम पंचायत बाल जाटान के प्रति भी प्रदेश सरकार की ओर से आभार जताया और कहा कि बाल जाटान ग्राम पंचायत ने कोरोना महामारी की पहली लहर में भी प्रदेश सरकार को 10.50 करोड़ और अब अस्पताल के निर्माण में भी लगभग 1.50 करोड़ का सहयोग किया है।
खट्टर ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में नए बैड की संख्या बढ़ी है। इससे पहले प्रदेश में 17,500 बैड स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध थे जो अब बढ़कर 19,500 हो गए हैं।
इसके अतिरिक्त आईसोलेशन के लिए भी प्रदेश सरकार लगभग 45,000 बैड तैयार कर रही है जिनमें ग्राम पंचायत व अन्य सामाजिक संस्थाएं अपना सहयोग कर रही हैं। इससे प्रदेश की जनता का और भी मनोबल बढ़ा है और वह महामारी से डटकर मुकाबला कर रही है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
उन्होंने राज्य के लोगों को आंखों की नई बीमारी ब्लैक फंगस के प्रति भी सचेत होने के लिए कहा कि प्रदेश में अभी तक इस बीमारी के लगभग 60 मामले मिले हैं। हमें इससे भी सावधान रहना होगा क्योंकि यह एक छुआछूत की बीमारी है। इस बीमारी के लिए प्रदेश सरकार ने चार सेंटर बनाए हैं जिनमें रोहतक पीजीआई, हिसार का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, गुरूग्राम का एसजीटी मेडिकल कॉलेज एवं करनाल का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज होंगे।
केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रिफाइनरी के ऑक्सीजन प्लांट के पास इस तरह के अस्पताल का निर्माण करना आज के समय में बहुत बड़ी मांग थी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह का प्रयोग बाढ़ के दौरान गुजरात में किया गया था।
गुजरात के बाद हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां इस तरह का प्रयोग कर 500 बेड का अस्पताल बनाया गया है। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कतर, ओमान, बहरीन और दुबई जैसे देशों से ऑक्सीजन मंगवाई जा रही है। बाहर के देशों से लगभग 13 हजार टन ऑक्सीजन मंगवाई गई है। भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर कोरोना महामारी पर मिलकर काम करेंगे और इसे हराएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पानीपत में मॉडल कलस्टर के तहत श्रमिकों के लिए मॉडल के रूप में 100 करोड़ रुपये खर्च कर घर बनाए जाएंगे। श्रमिकों के लिए कम खर्च पर मॉडल घर तैयार किए जाएंगे। इनमें बाहर से आए मजदूर भी रह सकेंगे, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज,लोकसभा सांसद संजय भाटिया, पानीपत शहरी विधानसभा के विधायक प्रमोद विज, विधायक महीपाल ढांडा के अलावा अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।