नई दिल्ली : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आधार पर ऑक्सीजन की उपलब्धता की मांग की गई , जिस पर उन्होंने इसे शीघ ही हल करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी प्रदेश में कोविड की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री से फोन पर चर्चा हुई। उन्हें प्रदेश की स्थिति से अवगत कराने के साथ ही संक्रमितों के आधार पर ऑक्सीजन की उपलब्धता की मांग की। प्रधानमंत्री ने इसे शीघ ही हल करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए डीआरडीओ द्वारा लगाये जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट्स की संख्या भी 15 से बढ़ाकर सभी जिलों में स्थापित करने की मांग भी की है।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी चर्चा हो गयी है। उम्मीद है जल्दी ही प्रदेश का ऑक्सीजन आवंटन केन्द्र द्वारा बढ़ा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी आग्रह किया गया कि पहले की तरह खाली ऑक्सीजन टेंकर जामनगर, हजीरा इत्यादि तक भेजने हेतु एयरफोर्स की सेवाएं चालू रखी जायें।