नई दिल्ली : कांग्रेस ने कहा है कि दुनिया से मिले अनुभव से साफ हो गया है कि कोरोना महामारी से जीत टीकाकरण से ही मिल सकती है इसलिए सरकार को टीका नीति में सुधार कर वैक्सीन खरीद का केंद्रीकरण और वितरण का विकेंद्रीकरण करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार की टीकाकरण नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है और इस नीति को देश झेल नहीं सकता है। उन्होंने इस नीति में बदलाव का सुझाव देते हुए कहा कि वैक्सीन की ख़रीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए।
बाद में कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रहे दुनिया के विभिन्न देशों के अनुभव से यही सीखने को मिला है कि कोरोना महामारी से व्यापक स्तर पर लोगों को वैक्सीन देकर ही जीत हासिल की जा सकती है इसलिए सरकार को कोरी बयानबाजी करने तथा छवि सुधारने की कोशिश करने की बजाए लोगों की जान बचाने पर ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से कोरोना वैक्सीन की डोज़ देने वाले देशों में भारत 77वें पायदान पर है। हालात यह है कि सरकार ने संसद की स्वास्थ्य संबंधी स्थायी समिति के वैक्सीन को लेकर दिए सुझावों की अनदेखी की है। प्रवक्ता ने कहा कि जिन देशों ने कोरोना टीके की खुराक देने में अग्रिमता रखी है, वहां कोरोना के संक्रमण की कड़ी टूटी है और सामान्य स्थिति बनी है।