नई दिल्ली : आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्टीवन स्मिथ को बहुत कम कप्तानी दी गई थी, इसलिए वह उन्हें फिर से कप्तानी दिलाने में सहयोग करेंगे। पेन ने तर्क दिया है कि 2014 और 2015 में जब पहली बार उन्होंने राष्ट्रीय टीम की कप्तानी संभाली थी, तब वह बहुत अपरिपक्व थे।
ये भी पढ़ें : लेख : प्रधानमंत्री जी, क्या मेडिकल छात्रों की बात सही नहीं है ? : रवीश कुमार
उल्लेखनीय है कि पेन शुरू से ही इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि क्या वह 2019 के एशेज के अंत तक कप्तान के रूप में बने रहेंगे या नहीं। पिछले दो वर्षाें से उन्होंने लगातार इस विषय पर तर्क-वितर्क किया है। ऐसे में राष्ट्रीय टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने भविष्य में किसी भी तरह की अटकलों को समाप्त करने का प्रयास करते हुए यह दावा किया था कि चयनकर्ता इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रहे हैं।
पेन ने एक बयान में कहा, “मैंने इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन जब मैं स्मिथ की कप्तानी में खेला था तो वह शानदार थे । चतुराई से यकीनन वह उतने ही अच्छा हैं जितना आप समझते हैं। वह शायद कुछ-कुछ मेरे जैसे हैं जब मैंने तस्मानिया में अपनी कप्तानी का सफर शुरू किया था। वह बहुत छोटी उम्र में ही एक बहुत बड़ी भूमिका में आ गए थे और शायद वह इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, लेकिन जब मैं आया वह उस भूमिका में आगे बढ़ रहे थे और बेहतर से और बेहतर हो रहे थे।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
फिर जाहिर तौर पर दक्षिण अफ्रीका के इवेंट हुए और वह आगे कप्तानी जारी नहीं रख पाए, लेकिन हां मैं उन्हें फिर से कप्तानी दिलाने में सहयोग करूंगा। मेरे अनुभव में जो इंसान बहुत ज्यादा चाहता है शायद वह सबसे अच्छा विकल्प नहीं है।”