नई दिल्ली : राजस्थान में ईदुलफितर के मौके पर विश्व प्रसिद्घ ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का जन्नती दरवाजा शुक्रवार तड़के खोला जायेगा।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
जन्नती दरवाजा सुबह 4.30 पर खोला जायेगा और खिदमत के बाद दोपहर 2.30 बजे बंद कर दिया जायेगा । कोविड नियमों के तहत चुनिंदा खादिम ही प्रवेश कर सकेंगे ।
इस मौके जन्नती दरवाजा सुबह 4.30 पर खोला जायेगा और खिदमत के बाद अपराह्न 2.30 बजे बंद कर दिया जायेगा । इस दौरान कोविड नियमों के तहत चुनिंदा खादिम ही प्रवेश कर सकेंगे ।
ये भी पढ़ें : लेख : प्रधानमंत्री जी, क्या मेडिकल छात्रों की बात सही नहीं है ? : रवीश कुमार
बुधवार को चांद नहीं दिखने के कारण ईद शुक्रवार को मनाई जायेगी और आज चांद की 30 तारीख मानते हुए आखिरी रोजा मनाया जा रहा है। ईद के दिन जुम्मा भी होगा। कोरोना के चलते लोग घरों में रहकर ही ईद का पर्व मनायेगे।