नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोविड-19 महामारी की विभीषिका को देखते हुए ब्रिटेन में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने नहीं जाएंगे।
ये भी पढ़ें : लेख : प्रधानमंत्री जी, क्या मेडिकल छात्रों की बात सही नहीं है ? : रवीश कुमार
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, “ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है जिसकी वह सराहना करते हैं। लेकिन देश में कोविड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मोदी व्यक्तिगत रूप से वहां नहीं जाएंगे।”
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
समझा जाता है कि मोदी इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से शिरकत कर सकते हैं। जी-7 की 47वीं शिखर बैठक का आयोजन 11 से 13 जून तक ब्रिटेन के कॉर्नवाल में होना है। जी-7 की अध्यक्षता इस समय ब्रिटेन कर रहा है।