नई दिल्ली : दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती हैं, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है, प्रशंसकों के लिए राहत की खबर है कि वो रविवार को डिस्चार्ज हो सकते हैं, दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने ये जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
98 वर्षीय दिलीप कुमार के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत महसूस हुई, अभी उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है, डॉक्टर उनका नियमित रूप से चेकअप कर रहे हैं. ईटाइम्स से बात करते हुए सायरा बानो ने कहा कि दिलीप कुमार साहब तेजी से ठीक हो रहे हैं और रविवार उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
दिलीप कुमार ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कोरोना महामारी को देखते हुए सभी से अपना ख्याल रखने के लिए कहा, उन्होंने लिखा- ‘सभी लोग सुरक्षित रहिए.
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
बता दें कि 11 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले दिलीप कुमार ने बीते साल सेलिब्रेट नहीं किया, कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया था.