नई दिल्ली : खतरनाक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 87 रन की जबरदस्त आतिशी पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में आखिरी गेंद पर चार विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
चेन्नई ने ओपनर फाफ डू प्लेसिस (50), मोईन अली (58) और अंबाटी रायुडू (नाबाद 72) के आतिशी अर्धशतकों से 20 ओवर में चार विकेट पर 218 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर छह चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन ठोककर मुंबई को जीत दिला दी। मुंबई ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 219 रन बनाकर जीत अपने नाम की। पोलार्ड को उनकी इस मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। रुतुराज गायकवाड़ ने ट्रेंट बोल्ट के पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन इसी ओवर में चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। लेकिन इसके बाद डू प्लेसिस और मोईन अली ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन की शानदार साझेदारी की। अली ने इस दौरान कुछ बेहतरीन छक्के लगाए। डू प्लेसिस ने भी चौके छक्के उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
अली ने 36 गेंदों पर 58 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए जबकि डू प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 50 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए। मोईन अली ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन दी कोक के हाथों कैच थमाया जबकि कीरोन पोलार्ड ने अगले ओवर में लगातार गेंदों पर डू प्लेसिस और सुरेश रैना को आउट कर दिया। अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे रैना इसका कोई फायदा नहीं उठा पाए और चार गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हो गए।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
चेन्नई ने 112 से 116 रनों तक तीन विकेट गंवाए। लेकिन इसके बाद अंबाटी रायुडू ने विलक्षण अंदाज में बल्लेबाजी की और मात्र 27 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये। रायुडू को रवींद्र जडेजा का बेहतरीन साथ मिला जिन्होंने 22 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 22 रन बनाये। रायुडू और जडेजा ने पांचवें विकेट की अविजित साझीदारी में 102 रन जोड़कर चेन्नई को 218 रनों तक पहुंचा दिया।
बुमराह ने चार ओवर में सर्वाधिक 56 रन लुटाकर एक विकेट लिया। धवल कुलकर्णी ने चार ओवर में 48 रन और ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया। कीरोन पोलार्ड ने दो ओवर में 12 रन देकर दो विकेट हासिल किये।