नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि आज खत्म होने वाली है, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है, सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
दिल्ली में बीते कुछ दिनों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी उछाल आया है, यहां तक कि कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी अब बढ़ने लगा है, दिल्ली में पिछले छह दिन से लगे लॉकडाउन के बावजूद मौत के आंकड़ों में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है, कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है, ऐसे में पूरी संभावना है कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ा दे.
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
गौरतलब है कि दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की गई थी, जिसकी अवधि सोमवार सुबह खत्म हो रही है, ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आज होने वाली अहम बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने पर फैसला हो सकता है.