ADVERTISEMENT
ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में सोमवार को एक युवक को भीड़ ने केवल इसलिए पिट दिया क्योकि वह कोर्ट मे अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने आया था. उसका गुनाह ये था कि वह मुस्लिम था और लड़की हिन्दू थी. देश के माहौल में लोकतंत्र के बजाय भीड़तंत्र मुकर हो उठा है. किसी भी विषय पर लोग भीड़ की शक्ल में एकजुट होकर लोगो को मरने की हद तक पीटने लगे है.
जब लोगो को पता चला की युवक ग़ैर धर्म की लड़की से शादी करने वाला है तो भीड़ धर्म की रक्षक बनकर आयी और लड़की को अलग क्र साहिल नाम के युवक को पीटने लगी. पुलिस की मौजूदगी में मामला संभाला गया. युवक ने उन लोगो के खिलाफ कोई भी क़ानूनी कार्यवाही करने से मना कर दिया है लेकिन पुलिस ने अपनी और से मामला दर्ज कर लिया है, बताया जा रहा है कि युवक युवती नोयडा में एक ही कम्पनी में नौकरी करते है.