ADVERTISEMENT
मराठा आरक्षण की मांग करने वालो ने आअज कई जिलों में बंद चलाया है. आन्दोलनकारियो ने कई गाड़ियों को आग के सुपुर्द क्र दिया है। एक आंदोलनकारी की मौत के बाद हिंसा भड़क चुकी है. मराठा मोर्चा के समर्थको ने औरंगाबाद-पुणे हाइवे भी बंद कर दिया है।
आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को एक युवक की ख़ुदकुशी के बाद आंदोलन और भड़क गया है. आज इस लड़के के अंतिम संस्कार में पहुंचे शिवसेना सांसद चंद्रकांत खैरे को आंदोलनकारियों ने खदेड़ दिया.
औरंगाबाद में आज एक और लड़के ने ख़ुदकुशी की कोशिश की है. मराठा आंदोलन की वजह से लातूर, बीड़ ज़िले भी प्रभावित हैं. लातूर में पंढरपुर जा रहे यात्रियों से भरी एक बस सोमवार रात से बस स्टैंड में खड़ी है. बीड जिला भी पूरी तरह से बंद है. एहतियातन स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी दे दी गई है.