नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
कांग्रेस नेता ने खुद के संक्रमित होने को लेकर ट्वीट करके यह जानकारी दी और कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण महसूस होने पर उन्होंने टेस्ट कराया और वह संक्रमित पाए गए।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
गांधी ने ट्वीट किया,“ मैने कोरोना संक्रमित होने के मामूली लक्षण महसूस किए थे और उसके बाद टेस्ट कराया तो कोविड-19 से पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे मैं अपील करता हूँ कि वे सभी कोरोना के लिए तय सुरक्षा उपायों का पालन करें और सुरक्षित रहें।”