शुक्रवार दोपहर संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भाजपा को आड़े हाथो लिया वही उनका मज़ाक बनाने वालो और पप्पू जैसे शब्दों से उनपर हसने वालो को भी सम्बोधित किया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,” मैं प्रधानमंत्री, भाजपा और आरएसएस का आभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस, हिंदुस्तानी का मतलब सिखाया. आपने मुझे मेरा धर्म समझाया और हिंदू होने का मतलब समझाया, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं. आप लोगों के अंदर मेरे लिए नफरत है, गुस्सा है, आप मुझे पप्पू कह सकते हो और बहुत गालियां देकर बुला सकते हैं लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है. एक एक करके मैं आप सबके अंदर से गुस्सा निकालूंगा और सबको कांग्रेस में शामिल करूंगा” अपना वक्तव्य खत्म करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पीएम मोदी के पास जाकर झुक कर उनसे गले मिले और जब वो अपनी सीट पर लौटने के लिए पलटे तो मोदी जी ने उन्हें वापस बुला कर पीठ थप-थपा कर उन्हें शाबाशी दी
कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए कि राफेल सौदे के प्रारूप को अचानक से क्यों बदला गया और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से कांट्रैक्ट लेकर उस उद्योगपति को क्यों दिया गया जिस पर 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह देश के चौकीदार हैं, लेकिन ‘वह चौकीदार नहीं, बल्कि भागीदार हैं.’