नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार मंगला अंगाडी 17 अप्रैल को बेलागावी लोकसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव में चार लाख से अधिक मतों से विजय हासिल करेंगी।
ये भी पढ़ें : लेख : धर्म की राजनीति का ध्वजारोहण देखती जनता, अस्पतालों के बाहर लाश में बदल रही है : रवीश कुमार
पार्टी उम्मीदवार का प्रचार करने के लिए यहां पहुंचे येदियुरप्पा ने सांभरा हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में उनकी लगातार यात्रा पार्टी के डर से चुनाव हारने के डर से है जैसा कि कांग्रेस उम्मीदवार सतीश ने दावा किया था।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
उन्होंने कहा, “मैं उनके बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देता, चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना हमारा कर्तव्य है।” कोविड-19 से संबंधित एक अन्य प्रश्न के जवाब में येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने 18 अप्रैल को इस संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलायी है।