संजू मूवी को रिलीज़ हुए 19 दिन हिट गए है लेकिन मूवी की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ये फिल्म हर दिन नए रिकार्ड्स बना रही है. संजय दत्त की बायोपिक सर्वाधिक कमाई करने वाली 5वी फिल्म बन गयी है. जबकि पांचवे पायदान पर सलमान खान की बजरंगी भाईजान मूवी को रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने पीछे छोड़ा है
ADVERTISEMENT
बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक
1- ‘बाहुबली-2’ : 510.36 करोड़ रुपये
2- ‘दंगल’- 374.53 करोड़ रुपये
3- ‘टाइगर जिंदा है’- 339.00 करोड़ रुपये
4- ‘पीके’- 337.72 करोड़ रुपये
5- ‘संजू’- 314.50 करोड़ रुपये
वैसे, ‘संजू’ के लिए ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ के कलेक्शन को पार करना मुश्किल होगा. लेकिन उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही ‘पीके’ और ‘टाइगर जिंदा है’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी