नई दिल्ली : बोलिविया ब्राजील की सीमा के आसपास क्षेत्रों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की स्थिति को देखते हुए अपनी सीमा को एक और सप्ताह के लिए बंद रखेगा।
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
बोलिवियाई स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय ने शुक्रवार देर यहां जारी एक बयान में कहा, “विदेश मंत्रालय और सरकार का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के जोखिम को कम करने के लिए ब्राजील के साथ लगी सीमाओं को अस्थायी रूप से बंद किया गया है और इसे आधी रात से 16 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : लेख : गुजरात में अस्पतालों के बाहर गुजरात मॉडल खोज रहे हैं गुजरात के लोग, मिल नहीं रहा : रवीश कुमार
बोलिविया में कोरोना करीब दो लाख 80 हजार मामले है और अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।