नई दिल्ली : पीएम मोदी ने कहा कि पहले दो चरणों की वोटिंग में टीएमसी और दीदी का बाहर होना तय हो गया है, मंगलवार को बीजेपी के 41वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी में बंगाल की लहर जारी है, इस लहर ने दीदी के गुंडों को घेर लिया, साथ ही उन्होंने सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी घेरा, उन्होंने कहा मतदान के बीते दो चरणों में.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
टीएमसी और दीदी के बाहर निकलने की बात पहले ही साफ हो चुकी है, भारी संख्या में लोगों ने बाहर आकर हमारे पक्ष में मतदान किया है, बंगाल में बीजेपी की लहर ने दीदी के गुंडों और उनके भतीजे को घेर लिया है.
पीएम मोदी ने कहा 2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा आपका आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ी ताकत है, आप जो आज ये प्यार दे रहे हैं, 2 मई के बाद बीजेपी सरकार बनने के बाद मैं ये प्यार ब्याज समेत इस इलाके का विकास करके लौटाऊंगा.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
पीएम मोदी ने कहा मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या बीजेपी, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले 2 चरणों में बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है, आदरणीय दीदी, ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं.
पीएम मोदी ने कहा दीदी आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपका व्यवहार, आपकी वाणी, इन सबको देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी आप चुनाव हार चुकीं हैं.