नई दिल्ली : आईपीएल 2021 के शुरू होने में अब 2 दिन का वक्त बचा है, इस बार ओपनिंग मैच में पिछली बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला होगा.
इस बीच, मुंबई टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट से ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या का एक वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्होंने अपने ऊपर पिता हिमांशु पंड्या के प्रभाव से लेकर उनके साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बात की, इस वीडियो में पिता को याद कर क्रुणाल भावुक भी हो गए.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
क्रुणाल ने इस वीडियो में कहा कि एक टीम और खिलाड़ी के तौर पर पिछले साल आईपीएल का जीतना हम दोनों भाईयों के लिए बड़ी बात थी, यही हम चाहते थे और ऐसा ही हुआ, हमने लॉकडाउन के दौरान ही आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी थी.
हम ट्रॉफी जीतने को लेकर खुश थे, लेकिन हमेशा से ही हमारी कोशिश नतीजों की बजाए प्रक्रिया पर रही है, हमने हमेशा ये कोशिश की है कि एक खिलाड़ी और व्यक्ति के तौर पर खुद को लगातार बेहतर करते रहें.
इस वीडियो में पिता को याद करते हुए क्रुणाल का दिल भर आया, उन्होंने कहा कि मेरे लिए आखिरी दो महीने काफी मुश्किलों भरे रहे, पिता की मौत हुई, इस दौरान मुझे पता चला कि हम आज जो जिंदगी जी रहे हैं, वो पिता की मेहनत का नतीजा है.
बीज उन्होंने बोए और फल मैं और हार्दिक खा रहे हैं, अब जबकि वो इस दुनिया में नहीं हैं और हम दोनों की जिंदगी में कई चीजें अच्छी हो रही हैं, तो मैं सोचता हूं कि एक इंसान कितना कुछ हमारे लिए कर के चला गया.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
मुझे लगता है कि मेरे दिल का एक हिस्सा हमेशा के लिए उनके साथ चला गया है, लोग कहते हैं कि समय सारे जख्मों को भर देता है, लेकिन मुझे लगता है कि आज के बाद जब भी जिंदगी में मैं कुछ अच्छा करूंगा या एक कदम आगे जाऊंगा तो हमेशा उन्हें याद करूंगा.
क्रुणाल के बताया कि पिता की मौत 16 जनवरी को हुई थी, उससे दो दिन पहले उन्होंने मुझे फोन किया था, मैं मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहा था, बड़ौदा में मेरी मेरी पारी देखकर गया था कि बेटे तुम्हारा वक्त आ गया है, मुझे लगा कि वो मजाक कर रहे हैं.
क्योंकि मैं भारत के लिए खेल चुका था, आईपीएल भी जीत चुका था, मुझे लगा कि अब मेरे कौन सा वक्त आएगा, ये उनके लिए मेरे आखिरी शब्द थे, मैं उन्हें मिस करता हूं, उन्होंने पूरी जिंदगी जिंदाजिली से जिए.