नई दिल्ली : प्रसिद्ध पंजाबी पॉप स्टार, गुरनजर चट्ठा ने जैकी भगनानी के जेजस्ट म्यूजिक के साथ अपने आगामी सिंगल ‘वाह जी वाह’ का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है।
गुरनजर ने यह इंटेंस पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें वह कई लड़कों के बीच खड़े हुए नज़र आ रहे है और गाने के नाम के नीचे ‘कमिंग सून’ लिखा है। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा,”Wah Ji Waah
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
This Month 🧨
Guess Kijiye Iss Gaane Me Mere Sath Kon Hai ???
@jjustmusicofficial @jackkybhagnani @beingmudassarkhan @iamgauravdev @kartikdevofficial @eypcreations #wahjiwaah
Design – @amankalsiofficial”
https://www.instagram.com/p/CNSF6drHh7H/?igshid=1ujpbyyjp0qgy
गुरनजर और जेजस्ट हम सबके लिए ‘वाह जी वाह’ के साथ एक अन्य हिट ट्रैक पेश करने के लिए तैयार हैं क्योंकि यह पोस्टर निश्चित रूप से बेहद इंटेंस और दिलचस्प नज़र लग रहा है।
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
सबसे कम उम्र के निर्माता, जैकी भगनानी के जेजस्ट म्यूजिक ने प्रादा में आलिया भट्ट, जुगनी 2.0 में कनिका कपूर, सुकून से भरा ट्रैक कृष्णा महामंत्र और मुस्कुराएगा इंडिया जो एक परफेक्ट एंथम है, जैसे कई हिट गाने दिए हैं।
गुरनजर चट्ठा को ‘कुड़ी कुड़ी’, ‘आदतां’, ‘काला टीका’ जैसे कई सुपरहिट ट्रैक के लिए जाना जाता है। पंजाबी पॉप सेंसेशन निश्चित रूप से जेजस्ट म्यूजिक के साथ अपने अगले ट्रैक पर दर्शकों को मदहोश करने के लिए तैयार हैं।