नई दिल्ली : देश में और दिल्ली में भी कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, केजरीवाल सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए बड़ा फैसला लिया है, दिल्ली में आज से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा, कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी वाले दूसरे राज्यों जैसे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पहले ही रात का कर्फ्यू लगाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले तीन हफ्तों से कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, दो मार्च को सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, हालांकि पहले की तुलना में इस बार संक्रमण दर कम है,लिहाजा किसी भी तरह लॉकडाउन करने की जरूरत नहीं है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3,548 नए मामले दर्ज होने के बाद कुल मामले 6,79,962 हो गए हैं, वहीं पॉजिटिविटी रेट 5,54 प्रतिशत है, यह लगातार चौथा दिन है कि जब दिल्ली में 3,500 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
इससे पहले यहां 4,033 नए मामले दर्ज किए गए थे जो कि साल 2021 का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा था, वहीं 3 अप्रैल को 3,567 और 2 अप्रैल को 3,594 मामले सामने आए थे.